Aai jab unki yaad to aati chali gai

आई जब उनकी याद तो आती चली गई 
हर नक़्श-ए-मासिवा को मिटाती चली गई

हर मन्ज़र-ए-जमाल दिखाती चली गई 
जैसे उन्हीं को सामने लाती चली गई

हर वाक़या क़रीबतर आता चला गया 
हर शै हसीन तर नज़र आती चली गई

वीरान-ए-हयात के एक-एक गोशे में 
जोगन कोई सितार बजाती चली गई 

दिल फुँक रहा था आतिश-ए-ज़ब्त-ए-फ़िराक़ से 
दीपक को मेघहार बनाती चली गई 

बेहर्फ़-ओ-बेहिकायत-ओ-बेसाज़-ओ-बेसदा 
रग-रग में नग़मा बन के समाती चली गई

जितना ही कुछ सुकून सा आता चला गया 
उतना ही बेक़रार बनाती चली गई

कैफ़ियतों को होश-सा आता चला गया 
बेकैफ़ियतों को नींद सी आती चली गई

क्या-क्या न हुस्न-ए-यार से शिकवे थे इश्क़ को 
क्या-क्या न शर्मसार बनाती चली गई

तफ़रीक़-ए-हुस्न-ओ-इश्क़ का झगड़ा नहीं रहा
तमइज़-ए-क़ुर्ब-ओ-बोद मिटाती चली गई

मैं तिशना काम-ए-शौक़ था पीता चला गया
वो मस्त अंखडि़यों से पिलाती चली गई

इक हुस्न-ए-बेजेहत की फ़िज़ाए बसीत में 
उठती हुई मुझे भी उठाती चली गई

फिर मैं हूँ और इश्क़ की बेताबियाँ जिगर
अच्छा हुआ वो नींद की माती चली गई।

Jigar moradabadi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *