Bacha hi kya hai hayat me ab

बचा ही क्या है हयात में अब सुनहरे दिन तो निपट गए हैं
यही ठिकाने के चार दिन थे सो तेरी हां हूं में कट गए हैं

हयात ही थी सो बच गया हूँ वगरना सब खेल हो चुका था
तुम्हारे तीरों ने कब ख़ता की हमीं निशाने से हट गए हैं

हरेक जानिब से सोच कर ही चढ़ाई जाती हैं आस्तीनें
वो हाथ लम्बे थे इस क़दर के हमारे क़द ही सिमट गए हैं

हमारे पुरखों की ये हवेली अजीब क़ब्रों-सी हो गई है
थे मेरे हिस्से में तीन कमरे जो आठ बेटों में बट गए हैं

मुहब्बतों की वो मंज़िलें हों, के जाहो-हशमत की मसनदें हों
कभी वहाँ फिर न मुड़ के देखा क़दम जहाँ से पलट गए हैं

बड़े परीशा हैं ऐ मुहासिब तिरे हिसाबो-किताब से हम
किसे बताएँ ये अलमिया अब, कि ज़र्ब देने पे घट गए हैं 

मैं आज खुल कर जो रो लिया हूँ तो साफ़ दिखने लगे हैं मंज़र
ग़मों की बरसात हो चुकी है वो अब्र आँखों से छँट गए हैं

वही नहीं एक ताज़ा दुश्मन, सभी को मिर्ची लगी हुई है
हमें क्या अपना बनाया तुमने, कई नज़र में खटक गए हैं

Ana kasmi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *