Roz chick chick me sar khapayen kya

रोज़ चिकचिक में सर खपायें क्या 
फैसला ठीक है निभायें क्या 

चश्मेनम का अजीब मौसम है 
शाम,झीलें,शफ़क़ घटायें क्या

बाल बिखरे हुये, ग़रीबां चाक
आ गयीं शहर में बलायें क्या 

अश्क़ झूठे हैं,ग़म भी झूठा है 
बज़्मेमातम में मुस्कुरायें क्या

हो चुका हो मज़ाक तो बोलो
अपने अब मुद्दआ पे आयें क्या

ख़ाक कर दें जला के महफ़िल को 
तेरे बाजू में बैठ जायें क्या 

झूठ पर झूठ कब तलक वाइज़
झूठ बातों पे सर हिलायें क्या

Ana kasmi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *