Dosti jab kisi se ki jaaye

दोस्ती जब किसी से की जाये| 

दुश्मनों की भी राय ली जाये| 

मौत का ज़हर है फ़िज़ाओं में, 
अब कहाँ जा के साँस ली जाये| 

बस इसी सोच में हूँ डूबा हुआ, 
ये नदी कैसे पार की जाये| 

मेरे माज़ी के ज़ख़्म भरने लगे, 
आज फिर कोई भूल की जाये| 

बोतलें खोल के तो पी बरसों, 
आज दिल खोल के भी पी जाये|

Rahat indori

Har ek chehre ko zakhmon ka aaina na kaho

हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो|

ये ज़िन्दगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो|

न जाने कौन सी मज़बूरीओं का क़ैदी हो,
वो साथ छोड़ गया है तो बेवफ़ा न कहो|

तमाम शहर ने नेज़ों पे क्यूँ उछाला मुझे,
ये इत्तेफ़ाक़ था तुम इस को हादसा न कहो|

ये और बात कि दुश्मन हुआ है आज मगर,
वो मेरा दोस्त था कल तक उसे बुरा न कहो|

हमारे ऐब हमें उँगलियों पे गिनवाओ,
हमारी पीठ के पीछे हमें बुरा न कहो|

मैं वक़ियात की ज़न्जीर का नहीं क़ायल,
मुझे भी अपने गुनाहों का सिलसिला न कहो|

ये शहर वो है जहाँ राक्षस भी है “राहत”,
हर एक तराशे हुये बुत को देवता न कहो|

Rahat indori

Intejamaat naye sire se sambhale jaayen

इन्तेज़मात नये सिरे से सम्भाले जायें|

जितने कमज़र्फ़ हैं महफ़िल से निकाले जायें|

मेरा घर आग की लपटों में छुपा है लेकिन,
जब मज़ा है तेरे आँगन में उजाले जायें|

ग़म सलामत है तो पीते ही रहेंगे लेकिन,
पहले मैख़ाने की हालत सम्भाले जायें|

ख़ाली वक़्तों में कहीं बैठ के रोलें यारो,
फ़ुर्सतें हैं तो समन्दर ही खगांले जायें|

ख़ाक में यूँ न मिला ज़ब्त की तौहीन न कर,
ये वो आँसू हैं जो दुनिया को बहा ले जायें|

हम भी प्यासे हैं ये एहसास तो हो साक़ी को,
ख़ाली शीशे ही हवाओं में उछाले जायें|

आओ शहर में नये दोस्त बनायें “राहत”
आस्तीनों में चलो साँप ही पाले जायें|

Rahat indori

Masjidon ke sahen tak jaana bahut dushwar tha

मस्जिदों के सहन तक जाना बहुत दुश्वार था|

देर से निकला तो मेरे रास्ते में दार था|

अपने ही फैलाओ के नशे में खोया था दरख़्त,
और हर मासूम टहनी पर फलों का भार था|

देखते ही देखते शहरों की रौनक़ बन गया,
कल यही चेहरा था जो हर आईने पे भार था|

सब के दुख सुख़ उस के चेहरे पे लिखे पाये गये,
आदमी क्या था हमारे शहर का अख़बार था|

अब मोहल्ले भर के दरवाज़ों पे दस्तक है नसीब,
एक ज़माना था कि जब मैं भी बहुत ख़ुद्दार था|

काग़ज़ों की सब सियाही बारिशों में धुल गई,
हम ने जो सोचा तेरे बारे में सब बेकार था|

Rahat indori