Aankhon ki kor ka bada hissa taral mila

आँखों की कोर का बडा हिस्सा तरल मिला,
रोने के बाद भी, मेरी आँखों में जल मिला। 

उपयोग के लिए उन्हें झुग्गी भी चाहिए, 
झुग्गी के आसपास ही उनका महल मिला। 

आश्वस्त हो गए थे वो सपने को देख कर, 
सपने से ठीक उल्टा मगर स्वप्न-फल मिला। 

इक्कीसवीं सदी में ये लगता नहीं अजीब, 
नायक की भूमिका में लगातार खल मिला। 

पूछा गया था प्रश्न पहेली की शक्ल म, 
लेकिन, कठिन सवाल का उत्तर सरल मिला। 

उसको भी कैद कर न सकी कैमरे की आँख, 
जीवन में चैन का जो हमें एक पल मिला। 

ऐसे भी दृश्य देखने पडते हैं आजकल, 
कीचड की कालिमा में नहाता कमल मिला।

Zaheer quraishi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *