Angdai par angdai leti hai raat judai ki

अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की 
तुम क्या समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की 

कौन सियाही घोल रहा था वक़्त के बहते दरिया में 
मैंने आँख झुकी देखी है आज किसी हरजाई की 

वस्ल की रात न जाने क्यूँ इसरार था उनको जाने पर 
वक़्त से पहले डूब गए तारों ने बड़ी दानाई की 

उड़ते-उड़ते आस का पंछी दूर उफ़क़ में डूब गया 
रोते-रोते बैठ गई आवाज़ किसी सौदाई की

Qateel shifai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *