मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती ना मिला

बशीर बद्र

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती ना मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी ना मिला

घरों पे नाम थे, नामों के साथ ओहदे थे
बहुत तलाश किया कोई आदमी ना मिला

तमाम रिश्तों को मैं घर पे छोड आया था
फिर इसके बाद मुझे कोई अजनबी ना मिला

बहुत अजीब है ये कुरबतों की दूरी भी
वो मेरे साथ रहा और मुझे कभी ना मिला

खुदा की इतनी बड़ी कायनात में मैंने
बस एक शख्स को मांगा मुझे वही ना मिला

https://www.facebook.com/Shayrana.org

https://shayrana.in/category/shayar/bashir-badr

सर से चादर बदन से क़बा ले गई

बशीर बद्र

सर से चादर बदन से क़बा ले गई
ज़िन्दगी हम फ़क़ीरों से क्या ले गई

मेरी मुठ्ठी में सूखे हुये फूल हैं
ख़ुशबुओं को उड़ा कर हवा ले गई

मैं समुंदर के सीने में चट्टान था
रात एक मौज आई बहा ले गई

हम जो काग़ज़ थे अश्कों से भीगे हुये
क्यों चिराग़ों की लौ तक हवा ले गई

चाँद ने रात मुझको जगा कर कहा
एक लड़की तुम्हारा पता ले गई

मेरी शोहरत सियासत से महफ़ूस है
ये तवायफ़ भी इस्मत बचा ले गई

https://www.facebook.com/Shayrana.org

https://shayrana.in/category/shayar/bashir-badr

वो चांदनी का बदन ख़ुशबूओं का साया है

बशीर बद्र

वो चांदनी का बदन ख़ुशबुओं का साया है
बहुत अज़ीज़ हमें है मगर पराया है

उतर भी आओ कभी आसमाँ के ज़ीने से
तुम्हें ख़ुदा ने हमारे लिये बनाया है

महक रही है ज़मीं चांदनी के फूलों से
ख़ुदा किसी की मुहब्बत पे मुस्कुराया है

उसे किसी की मुहब्बत का ऐतबार नहीं
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है

तमाम उम्र मेरा दम उसके धुएँ से घुटा
वो इक चराग़ था मैंने उसे बुझाया है

https://www.facebook.com/Shayrana.org

https://shayrana.in/category/shayar/bashir-badr

शायराना में आपका स्वागत है

शायराना – जहाँ आपको मिलेगी ग़ालिब, मीर, दाग़, मोमिन, फ़राज़, गुलज़ार, फैज़, साहिर, शकील बदायुनी, बशीर बद्र, सुदर्शन फ़ाकिर, अकबर इलाहाबादी, राजेश रेड्डी, मुनव्वर राणा, वसीम बरेलवी, जिगर मोरादाबादी और भी कई सदाबहार शायरो की खूबसूरत शायरी, ग़ज़ल और नज़्म

Our Facebook page https://www.facebook.com/Shayrana.org/

Bookmark our page https://shayrana.in/